हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार बनाए जाने और फिर कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही उन्हें हटा दिए जाने को पंजाबी समाज का बड़ा अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि दिनेश मानसेरा पंजाबी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। ऐसा माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री ने उन्हें अपना मीडिया सलाहकार बनाकर पंजाबी समाज का सम्मान किया है। समूचा पंजाबी समाज इससे गौरवान्वित महसूस कर रहा था लेकिन जिस तरह से दिनेश मानसेरा की नियुक्ति को 2 दिन में ही रद्द कर दिया गया वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के षड्यंत्र और साजिशों के चलते इस तरह का कदम उठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे पंजाबी समाज के लोगों को भारी कष्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले से ही राज्य सरकार में पंजाबी समाज के प्रतिनिधियों को उपेक्षित रखा गया है। एक भी विधायक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई और अब इस तरह सम्मान देकर अपमान करना और भी ज्यादा कष्टकारी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह मान बैठे हैं कि पंजाबी समाज उनकी जेब में है परंतु आत्मसम्मान से बड़ी कोई बात नहीं है और पंजाबी समाज अपने मान सम्मान की रक्षा करना बखूबी जानता है। जिन लोगों को पंजाबी समाज को लेकर गलतफहमी हो गई है उस गलतफहमी को पंजाबी समाज जल्दी ही दूर करेगा।