Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Jul 2022 4:31 pm IST

खेल

INDvsENG Test 2022: पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 416 रन पर खत्म, बुमराह ने एक ओवर में जड़े 28 रन


स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 416 रन बनाए हैं। इस मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने भी अपना शतक पूरा किया। वहीं, जसप्रीत बुमराह के बल्ले ने मैच में आग उगला। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में 31 रन बना दिए।

बता दें कि पांचवें टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन 84वें ओवर में 35 रन बने, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाए, जबकि इसी ओवर की एक वाइड गेंद पर टीम इंडिया को पांच रन मिले। आज तक टेस्ट मैच के एक ओवर में इतने रन कभी नहीं बने थे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने 60 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।  

विदेशी धरती पर जडेजा का पहला शतक

इससे पहले जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शानदार शतक जड़ा, जो उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है। उन्होंने 183 गेंद में अपना शतक पूरा किया। खास बात ये है कि विदेशी धरती पर जडेजा का ये पहला शतक है। इससे पहले जो दो शतक रवींद्र जडेजा ने लगाए थे, वो भारतीय सरजमीं पर लगाए थे।

वहीं, एक समय टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 98 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पंत और जडेजा ने छठे विकेट लिए 222 रनों की साझेदारी की, जो इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए भारतीय टीम की सबसे बड़ी साझेदारी है। मैच के पहले दिन भारत के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। पहली पारी में उन्‍होंने 146 रन बनाए हैं।