Read in App


• Thu, 14 Mar 2024 12:00 pm IST


10.60 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार


पिथौरागढ़। जाजरदेवल पुलिस और एसओजी ने 10.60 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष जाजरदेवल एसआई प्रकाश पांडे और प्रभारी एसओजी एसआई हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पंडा बाईपास से थोड़ा आगे अमित चंद (25) निवासी धनौड़ा के कब्जे से 10.60 ग्राम स्मैक बरामद की। उसके खिलाफ जाजरदेवल थाने में धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि अभियान जारी रहेगा।