कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष तरुण चुघ ने नाराजगी जताई है।
उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर खरगे को प्रचार करने से रोकने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब है कि, कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य में पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
संबोधन के दौरान उन्होंने पहले पीएम मोदी को अच्छा इंसान बताया और फिर उनकी भाषा अभद्र होती चली गई। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। अगर आप इसके संपर्क में आते हैं तो आपकी जान चली जाएगी।
हालांकि, तुरन्त बाद ही खरगे ने इस पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैं ये पीएम मोदी के लिए नहीं बल्कि बीजेपी की विचारधारा के लिए बोल रहा था। मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा। मैंने जो कहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है। अगर आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है।