उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को भी सूचित कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष और नेता विधायक दल समेत महत्वपूर्ण पदों पर वरिष्ठ नेताओं की ताजपोशी के साथ ही चुनावी तैयारियों के मद्देनजर 10 समितियों की घोषणा कर दी है। जिसके तहत कांग्रेस घोषणापत्र समिति की कमान पूर्व मंत्री नवप्रभात को सौंपी गई। इसमें कुल 15 सदस्य शामिल किए गए हैं।