देहरादून। नेता प्रतिपक्ष डॉ इंद्रा हिर्देश के बयान पर शासकीय प्रवक्ता काबीना मंत्री मदन कौशिक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें बयान नही मार्गदर्शक मंडल में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी विधायक एकजुट हैं। बता दे कि नेता प्रतिपक्ष ने 10 दिन में दूसरा बयान देते हुए कहा की जल्द ही प्रदेश की राजनीति में भूचाल आएगा। इससे पहले कहा था कि उनके संपर्क में बीजेपी के कई विधायकहैं।