पिथौरागढ़-सीमांत जिले में पुराने और गुणवत्ता विहीन ग्लव्स (दस्ताने) और सिरिंज भेजने पर स्वास्थ्य विभाग ने आपूर्तिकर्ता कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। स्वास्थ्य विभाग कंपनी को काली सूची में डालने की भी कवायद में जुट गया है। डीएम आनंदस्वरूप ने बुधवार को सीएचसी धारचूला का निरीक्षण किया था। वहां पैरामेडिकल कर्मियों ने ग्लव्स, सिरिंज समेत अन्य सामान खराब मिलने की शिकायत की थी। इसके बाद डीएम ने सीएमओ को आपूर्तिकर्ता कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।