Read in App


• Fri, 9 Apr 2021 11:21 am IST


मसूरी: एम डी डी ए की कार्यप्रणाली पर सवाल, रसूकदारों के निर्माण चल रहे हैं। गरीबो पर तत्काल कार्रवाई


मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैघ निर्माण रूकने का नाम नही ले रहे हैं। एक ओर विभाग मामूली टिन शैट को तोड़ देतें है लेकिन कई स्थानों पर पक्केे निर्माण हो रहे है उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। पर्यटन नगरी मसूरी के विभिन्न स्थानों पर इन दिनों अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आई है लेकिन एमडीडीए सोया हुआ है व सुध लेने को तैयार नहीं है। धीरे धीरे पूरा शहर कंक्रीट के जंगल में तब्दील होता जा रहा है। जहां एक ओर मध्यम वर्ग के लोगों के मामूली से निर्माण पर तत्काल कार्रवाई करता है वहीं रसूकदारों के बड़े निर्माण एमडीडीए को नजर नहीं आते जिससे लोगों में आक्रोश बढ रहा है। हाल ही मसूरी टिहरी मार्ग पर सुवाखोली के निकट बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है वहीं मालरोड गांधी चौक स्थित प्रिंस होटल के समीप इंडिया होटल में छत डाल दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबध में एमडीडीए के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने पूछने पर बताया कि सुवाखोली के समीप निर्माण कार्य को नोटिस दिया गया है जबकि निर्माण यथावत जारी है वहीं  यदि प्रिंस होटल के समीप इंडिया होटल में जो छत डाली जा रही है तो उन्होंने कहा कि यह उनके संज्ञान में नहीं है जिस पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। अब सवाल उठता है कि जब विभाग कैम्पटी मार्ग पर दो किमी से अधिक दूरी पर एक गुमटी नुमा टिन शैड को तत्काल कार्रवाई करते हुए एमडीडीए ने ध्वस्त कर दिया वही शहर के रसूकदारों के अवैघ निर्माणों पर कार्रवाई करने से एमडीडीए के अधिकारी क्यों बच रहे हैं। मसूरी से सतीश कुमार की रिपोर्ट