Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Mar 2023 4:16 pm IST

मनोरंजन

पूरी हुई करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग, निर्देशक ने किया कास्ट और क्रू का शुक्रिया


बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बात की जानकारी फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर दी। अपनी अपकमिंग निर्देशित फिल्म के रैपअप की खबर देते हुए उन्होंने एक लंबे पोस्ट के साथ कास्ट और क्रू का शुक्रिया अदा किया है।  इसके साथ ही फिल्ममेकर ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है जिसमें आलिया-रणवीर के अलावा धर्मेंद्र और फिल्म की दूसरी कास्ट की भी झलक देखने को मिल रही है।
बता दें कि साल 2016 में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद करण जौहर पूरे सात साल बाद इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं।  इस मौके पर उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सात साल हो गए हैं जब मैंने एक फिल्म का निर्देशन किया है ... मैंने एक फिल्म की यात्रा शुरू की लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से मुझे इसे बीच में ही रोकना पड़ा और फिर रियल लाइफ परिवार की कहानी के रुप में #rockyaurranikipremkahani मेरे पास आया( जो कुछ मेरे पिता ने बताया था.) और फिर मेरे सैनिकों ने मेरी 7वीं फीचर के साथ वह सब कुछ बनाने में मेरी मदद की, जो मैं चाहता था।