पिथौरागढ़ में साइबर ठगी करने वालों का जाल गांव गांव तक फैल गया है. इसे लेकर पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है. एसपी रेखा यादव ने बताया कि अगर आप रोजगार विज्ञापनों के माध्यम से विदेश में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो सावधान रहें. साइबर ठगों द्वारा थाईलैंड, वियतनाम, कम्बोडिया आदि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार का लालच देकर ठगा जा रहा है. उन्हें साइबर अपराध- निवेश, ट्रेडिंग एप तथा खाते स्कैम आदि में शामिल होने को मजबूर किया जा रहा है. रोजगार सम्बन्धित विज्ञापनों को सत्यापित करें.