Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 30 Apr 2023 5:12 pm IST


हाईकोर्ट ने 1778 असिस्टेंट पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, यहां जानें आयु सीमा,आवेदन शुल्क और लास्ट डेट


 अधिकतर युवा सरकारी नौकरी की चाहत हैं और वे इसके लिए मेहनत भी करते हैं।  अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए ये एक सुनहरा मौका है। दरअसल, गुजरात हाईकोर्ट ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है और असिस्टेंट पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की 28 अप्रैल से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी  गुजरात हाईकोर्ट की ऑफिशियल  वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in और hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अपना आवेदन भर सकते हैं।
 
ये है लास्ट डेट

हाई कोर्ट गुजरात में असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 19 मई है। अभ्यर्थी इससे पहले या इस डेट तक जरूर अप्लाई कर दें।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट के कुल 1778 पद भरे जायेंगे।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र  21 से 35 साल के मध्य होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क 1000  रुपये देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विकलांग अभ्यर्थियों और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करने होंगे
 
ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिए गए 'करेंट जॉब्स' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब 'सहायक पदों के लिए आवेदन करें' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
अब  मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
अब फॉर्म को सबमिट कर दें। 
अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।