टनकपुर (चंपावत) : मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल मां पूर्णागिरि धाम मार्ग के पहले पड़ाव बूम में शारदा स्नानघाट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को विधि-विधान से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया गया। कार्यदायी विभाग ने कहा कि घाट का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।पूर्णागिरि धाम यात्रा मार्ग के प्रथम पड़ाव उचौलीगोठ बूम में स्नानघाट निर्माण की मांग लंबे समय से उठ रही थी जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा से उप चुनाव जीतने के बाद गत वर्ष स्नानघाट निर्माण की घोषणा की थी जो अब पूरी होने जा रही है। शासन ने नाबार्ड मद में घाट निर्माण के 4.59 लाख रुपये मंजूर करते हुए सिंचाई विभाग को निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा है। इसके लिए स्थानीय पूर्णागिरि कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।