Read in App


• Sat, 1 May 2021 8:04 am IST


कोरोना का कहर : हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा निरंजनी के दो संतों का निधन


हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के दो कोरोना संक्रमित संतों का शुक्रवार को निधन हो गया। संत सोमनाथ गिरि (50) ने बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल और संत अजय गिरि ने ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली। संत सोमनाथ को 15 दिन पहले और संत अजय गिरी को दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने दोनों संतों के निधन की पुष्टि की है।

बता दें कि इससे पहले निरंजनी अखाड़े के एक महामंडलेश्वर, दो श्रीमहंतों और एक महिला संत की मौत हो चुकी है। जबकि तीन बैरागी अखाड़े के संतों का निधन हुआ। ऐसे में कुंभ के बाद से अब तक नौ संतों की मौत हो चुकी है।