पौड़ी: राइंका चिपलघाट में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में काजल ने पहला, मुक्ता ने दूसरा व अंकित ने तीसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बच्चो ने तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। प्रतियोगिता में 95 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को बच्चों को तंबाकू, शराब व नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई।।