केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की ओर से 12वीं और 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसके तहत सोमवार को सीबीएसई स्टूडेंट्स के रिजल्ट का लंबा इंतजार खत्म हो गया । इस साल सीबीएसई में बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी । 12वीं में लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 7.9% ज्यादा रहा । वहीं इस साल भी S.G. R. R एजुकेशन मिशन के स्कूलों के होनहार और मेधावी स्टूडेंट्स ने एक बार फिर मिशन के संकल्प और उद्देश्य को फलीभूत किया है । मिशन के स्कूलों से शिक्षा प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं चारों तरफ अपनी आभा बिखेर रहे हैं । एजुकेशन मिशन की ओर से संचालित पब्लिक स्कूलों के स्टूडेंट बीते साल की तरह ही इस साल भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित क्लास 12 की परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । एजुकेशन मिशन के अध्यक्ष महेंद्र देवेंद्र दास महाराज के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन में स्कूलों के प्रिंसिपल टीचर्स स्टूडेंट्स व उनके माता-पिता के अथक परिश्रम के परिणाम स्वरुप यह संभव हुआ है, वहीं परिणाम के बाद छात्र-छात्राएं के चहरे खिल उठे ।