चम्पावत: अभियंता ऋषभ साह ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्लूडी)डिप्लोमा इंजीनियर संघ के मंडलीय सचिव बनाए गए हैं। उनके मनोनयन पर संगठन ने खुशी का इजहार किया है। आरडब्लूडी के अपर सहायक अभियंता प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि बीते दिनों संगठन का आठवां अधिवेशन हुआ। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंडलीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। उन्होंने बताया कि चम्पावत कार्यालय में कार्यरत अभियंता ऋषभ साह को मंडलीय सचिव की जिम्मेदारी दी है।