देहरादून: उत्तराखंड में बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियां जहां बर्फ से सफेद हो गई हैं, वहीं भारी बारिश का दौर भी जारी है. आज भी बादल उत्तराखंड को जमकर भिगोएंगे. मौसम विभाग ने राज्य में कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी सभी जिलों में कम या ज्यादा बारिश होगी.मौसम विज्ञान केंद्र ने जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है उनमें देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले शामिल हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होगी. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी गर्जना के साथ बिजली चमकेगी और वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर आएंगे. यही स्थिति रेड अलर्ट वाले बाकी 6 जिलों में भी रहेगी.एक ओर जहां उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है, वहीं बाकी छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले शामिल हैं.