लखनऊ: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शामिल हुए। समिट के दूसरे दिन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, आखें दान की जा सकती हैं लेकिन जीवन में विकास की दृष्टि दान नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मैं गलत फैसले लेने वाले लोगों को पसंद करता हूं, लेकिन ऐसे लोग जो निर्णय नहीं लेते हैं या इसमें देर लगाते हैं, ऐसे ईमानदार लोगों को मैं नापसंद करता हूं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गरीबी दूर करने के लिए
रोजगार निर्माण करना होगा। रोजगार निर्माण करने लिए इंडस्ट्री लानी होगी।
इंडस्ट्री आएगी तो इन्वेस्टमेंट आएगा। रोजगार निर्माण होगा तो गरीबी दूर होगी।
योगी सरकार की गाड़ी विकास के हाइवे पर बहुत तेजी से दौड़ रही है। मुझे विश्वास है
कि यूपी की जनता को जल्द गरीबी और बेरोजगारी की समस्या से निजात मिलेगी।
प्रदेश में तीन लाख नई बसें
आएंगी: गडकरी
मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं दिल्ली में बहुत कम रहता
हूं। जब भी आता हूं तो मुझे इंफेक्शन हो जाता है, इसका कारण
पॉल्यूशन है। देश को अगर किसी इंडस्ट्री से सबसे ज्यादा जीएसटी मिलता है तो वह ऑटो
मोबाइल इंडस्ट्री है। आने वाले 30 सालों में जनसख्या कम होगी, लेकिन वाहनों की
संख्या बढ़ेगी। वाहनों के दाम घटेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार की स्क्रैप पॉलिसी का जिक्र करते
हुए कहा, हमारी सरकार ने 10 लाख गाड़ियों को
स्क्रैप करने का फैसला किया है। इससे पर्यावरण पर असर पड़ेगा। हंसते हुए कहा कि बहुत
से ऐसे राज्य हैं, जहां पर हार्न के
अलावा गाड़ियों में सब कुछ बजता है। यूपी में जल्द तीन लाख नई बसें आएंगी। डेढ़ लाख लोगों को रोजगार
मिलेगा।
यूपी में साढ़े चार लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं