Read in App


• Fri, 29 Dec 2023 10:50 am IST


काशीपुर में डकैती गिरोह का भंडाफोड़, 7 शातिर गिरफ्तार


काशीपुर: बंधक बना कर घर में लूटपाट करने वाले गिरोह का काशीपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हनुमान कालोनी काशीपुर के एक घर में बंधक बना कर लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ करने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से काशीपुर सहित मुरादाबाद से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की है. इसके अलावा आरोपियों से तीन तमंचे और दो बाइक भी बरामद की गई हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की 20 दिसंबर की रात डायल 112 पर सूचना मिली. जिसमें हनुमान नगर कालोनी अलीगंज रोड़ टाण्डा उज्जैन काशीपुर में कुछ बदमाश घर में घुस गये हैं. घरवालों के साथ मारपीट, हाथ पैर बांधकर जान से मारने की धमकी देकर सोने, चांदी और कैश लूट की जानकारी दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई. एसएसपी के निर्देश पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार टीमों का गठन किया गया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर टीम को अहम सुराग हाथ लगे. इस दौरान टीम ने 50 से 60 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर को अलर्ट किया गया. 27 दिसंबर को मुखबिर ने सूचना दी की शुगर फैक्ट्री क्षेत्र में कुछ दिनों से 6 से 7 संदिग्ध लोगों की आवाजाही हो रही है. जिसपर टीम ने शुगर फैक्ट्री के खाली मैदान से सात संदिग्धों को तमंचे और कारतूस के साथ डकैती का प्लान करते हुए गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया पिछले 10 दिनों में उन्होंने हनुमान कालोनी काशीपुर व मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद में डकैती डाली. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने काशीपुर और मुरादाबाद से लूटी गई ज्वेलरी बरामद की गई. आरोपियों ने अपना नाम विनोद उर्फ विकास निवासी ग्राम सेजनी थाना चंदौसी जिला सम्भल (उत्तर प्रदेश ), नरेश निवासी ग्राम ध्यानपुरा चकफेरी थाना कॉठ मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश ),राशिद निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना आईटीआई, शमशेर उर्फ शेरा निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर, अजय सेन निवासी ग्राम खरमासा कालौनी कुण्डेश्वरी काशीपुर, देवेन्द्र निवासी ग्राम लालपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, नितिन निवासी ग्राम गढी गंज प्रतापपुर थाना काशीपुर बताया. आरोपियों ने बताया गिरोह का सरगना विनोद उर्फ विकास है. आरोपी विनोद मुढापाण्डे मुरादाबाद का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ 14 मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी नितिन के खिलाफ भी थाना कुंडा में तीन मुकदमें दर्ज हैं. शमशेर उर्फ शेरा के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज है.