Read in App


• Fri, 30 Apr 2021 12:35 pm IST


जीवन रक्षक इंजेक्शन भी खत्म, चार अप्रैल से नहीं आया माल


नैनीताल-कोविड मरीजों के इलाज में प्रयोग किया जाने वाला इंजेक्शन अक्टेम्रा (टोसिलिजुमैब) की भी किल्लत चल रही है। यह इंजेक्शन बाजार में उपलब्ध नहीं है। साथ ही एंटीबायोटिक डॉक्सीसाइक्लिन की भी बाजार में किल्लत होने लगी है। उक्त इंजेक्शन थोक विक्रेता के पास चार अप्रैल से अभी तक नहीं आया है।