Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 8:14 pm IST


मंत्रियों और अन्य जनप्रतिनिधियों को काले झंडे दिखाएंगे पर्यटन व्यवसाय


पर्यटन व्यापारियों ने दी मंत्रियों और अन्य जनप्रतिनिधियों को काले झंडे दिखाने की चेतावनी
हरिद्वार। पर्यटन व्यवसासियों के 12 संगठनों के संयुक्त मोर्चा की खड़खड़ी में हुई बैठक में सरकार से जल्द से जल्द चारधाम यात्रा शुरू कराने की मांग की है।  मांग न माने जाने मंत्रियों और विधायकों को काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी गई ।
अरविन्द खनेजा की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा के संयोजक अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि चार धाम यात्रा खोलना बेहद जरूरी है ।
टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने कहा कि सरकार व परिवहन मंत्री पूरी तरह से त्रस्त ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं।
  टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के दीपक भल्ला, अंजीत कुमार,  विजय शुक्ला,  संजय शर्मा  अनुज सिंघल, गुरचमन सिंह, चंद्रकांत शर्मा, बलबीर नेगी, दीपक उपाध्याय, मुकेश गिरी, सोम प्रधान, अवतार सिंह, विक्रम राणा, पंकज नेगी, संजय नैथानी, रंजीत सिंह, निर्मल ढिल्लो, शम्मी खुराना, अंजीत सिंह, पुनीत आहूजा, सुभाष गोस्वामी, हरीश भाटिया, सन्नी दमीर, हरीश पटेल, सुनील पाल, ललित कुमार,चंद्रकांत कोठारी, दीपक कपूर, राधे, रविन्द्र कुमार, भुवन गोस्वामी, धर्मपाल सिंह, अकील मिस्त्री, अफ़ज़ल मिस्त्री, मो.अफ़ज़ल, अमित वालिया, दीपक सेठी, राजू चौहान, ललित कुकरेती, नवीन भाटिया, शशि रंजन ठाकुर, अखिलेश सिंह, राजकुमार, अजय डबराल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।