Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 11:27 am IST


ऋषिकेश में DM और SSP की संयुक्त बैठक, लक्सर-रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण


सावन महीने में चलने वाली नीलकंठ की कावड़ यात्रा शुरू हुए आठ दिन हो गए हैं. बावजूद इसके कावड़ियों के लिए की जाने वाली तमाम जरूरत वाली व्यवस्थाएं अभी तक पूरी होती दिखाई नहीं दे रही हैं. इसकी तस्दीक इसी बात से होती है कि 3 दिन में देहरादून की डीएम सोनिका और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर दो बार ऋषिकेश पहुंच चुके हैं. बीते रोज बुधवार को भी ऋषिकेश पहुंचने पर बैठक कर दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा और जरूरत वाली व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश फिर से संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.  बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कराया गया है. कांवड़ क्षेत्र में कुछ पुलिस फोर्स की कमी होने की जानकारी मिली है, जिसे पूरा कर दिया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस ने 65 सीसीटीवी कैमरे अतिरिक्त रूप से लगाए हैं. घरों और प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने निगरानी के लिए अपने हैंड ओवर लिए हैं.