देहरादून जिले के डाकपत्थर में कुल्हाल चौकी के पास नदी से एसडीआरएफ की टीम ने एक शव का रेस्क्यू किया है. शव की पहचान कर ली गई है.एसडीआरएफ की टीम ने शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. शव काफी दिनों पुराना है. मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है.
सोमवार देर शाम डाकपत्थर पुलिस चौकी द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि कुल्हाल चौकी के पास नदी में एक शव दिखाई दे रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने डीप ड्राइवर की मदद से डीप डाइविंग करते हुए शव को नदी से बाहर निकाला और जिला पुलिस के सुपुर्द किया. पुलिस ने मृतक की पहचान शहबाज पुत्र शेरदीन निवासी ग्राम माजरी देहरादून के रूप में की है.
उधर लक्सर क्षेत्र के सिंदडू गांव में लक्सर-हरिद्वार रेलवे ट्रैक के पास एक अधेड़ का शव मिला है. मृतक के हाथ पर महेंद्र लिखा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को शिनाख्त लिए राजकीय अस्पताल रुड़की के मोर्चरी में रखा जाएगा.
पुलिस के मुताबिक, मृतक की लंबाई 5 फुट 7 इंच उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है. मृतक के हाथ पर महेंद्र नाम लिखा है. पुलिस ने मृतक के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि शव की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है. सभी थानों और चौकियों में मृतक की फोटो सर्कुलेट कर दी गई है.