लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए नट्टू काका आ गए हैं।
पिछले साल अक्टूबर में “नट्टू
काका” का
किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का निधन हो गया था। जिसके बाद हर कोई यह जानने
के लिए उत्सुक था कि क्या TMKOC के
निर्माता उनके किरदार को एक नए अभिनेता के साथ बदल देंगे। अब शो के प्रोड्यूसर
असित कुमार मोदी ने दुनिया को शो के नए नट्टू काका से रूबरू कराया है।
शो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें
असित कुमार मोदी ने सभी से नए नट्टू काका का इंट्रोडक्शन करवाया है। वहीं शो के
आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने भी नए नट्टू काका की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “आप सभी ने हमें
और नट्टू काका को इतना सारा प्यार दिया, उसके लिए हम शुक्रगुजार है। ये प्यार बनाए रखना... इसी बात पे पेश हैं
हमारे नए नट्टू काका।"