दिवाली पर्व पर घर लौटे लोग वापस मैदानी क्षेत्रों का रुख करने लगे हैं। भाई दूज के दूसरे दिन दिल्ली, देहरादून सहित अन्य मार्गों को संचालित होने वाली बसों में सीट के लिए खासी मारामारी रही। पांच अतिरिक्त बसों का संचालन करने के बावजूद भी कई लोगों को सीट नहीं मिली।
सोमवार को रोडवेज बस स्टेशन में सुबह से ही आवाजाही करने वालों की भीड़ जुटी रही। सुबह पांच बजे स्टेशन से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई बस यात्रियों से खचाखच भरी रही। इसके बाद दिल्ली के लिए संचालित होने वाली सभी बसों में सीट के लिए यात्रियों को खासी जद्दोजहद करनी पड़ी। दिल्ली के अलावा देहरादून के लिए संचालित होने वाली बसों में भी गहमागहमी रही। काफी जद्दोजहद के बावजूद कई यात्रियों को बसों में सीट नहीं मिल सकी। स्टेशन में भीड़ देख कई लोग रोडवेज वर्कशॉप पहुंचे और सीट घेर कर वापस रोड़वेज स्टेशन आए। ऐसे में स्टेशन में इंतजार कर रहे यात्रियों को सीट नहीं मिली। हालात यह रहे कि स्टेशन में बस के पहुंचते ही लोग सीट के लिए भागते नजर आए। सीट नहीं मिलने से महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।