Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Sep 2023 12:14 pm IST


देश में जन्माष्टमी की धूम, गोपीनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता


जन्माष्टमी के पर्व पर कृष्ण मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. इसी क्रम में आज भगवान बदरी विशाल के मंदिर में भी कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. साथ ही गोपीनाथ मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी, इसलिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है.गोपेश्वर में भगवान गोपीनाथ का पौराणिक मंदिर स्थित है. वैसे तो यह भगवान शिव का मंदिर है, लेकिन गोपीनाथ शब्द जुड़ने से आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित होते हैं. जिस स्थान पर आज गोपीनाथ मंदिर है, उसी स्थान पर भगवान शिव ने गोपी का रूप धारण किया और वृंदावन पहुंच गए. लेकिन भगवान कृष्ण ने गोपी रूप धारण किए भगवान शिव को पहचान लिया और भगवान शिव को गोपीनाथ के नाम से जाना जाने लगा.