Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 Nov 2021 11:15 am IST


मतदान केंद्रों का औचन निरीक्षण


बागेश्वर: जिले में 376 मतदान बूथों में बीएलओ तैनात रहे। उन्होंने नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के अलावा नामों में आ रही त्रृटियों को भी दूर किया। शनिवार को गरुड़ में बैठक के चलते कई जगह कार्य प्रभावित रहा, लेकिन रविवार को यह समस्या नहीं आई। व्यवस्थाओं को जांचने के लिए अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने विभिन्न केंद्रों का औचन निरीक्षण किया। मतदान केंद्र में चल रही कार्रवाई देखी। यहां तैनात कर्मचारियों ने दावे और आपत्तियां ली और उनका समाधान के लिए फॉर्म भरे।