हरिद्वार - महाकुम्भ के महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कुछ नए निर्देश जारी किये गए हैं। इस गाइड लाइन के तहत महाशिवरात्रि पर्व पर 11 मार्च को हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आने से 72 घंटे पहले ही आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ पंजीकरण भी अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना की रोकथाम के मद्देनज़र उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में शासन ने कुम्भ के लिए पूर्व में जारी मानक प्रचालन कार्यविधि को 10 से 12 मार्च तक प्रभावी करने का निर्णय लिया है। बता दें की इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से सोमवार को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।