DevBhoomi Insider Desk • Fri, 11 Mar 2022 7:00 am IST
बदरीनाथ सीट पर एंटी इंकंबेंसी फैक्टर बना भाजपा की हार का कारण
चमोली जिले की तीनों विधानसभाओं का विश्लेषण किया जाए तो भाजपा के लिए सिटिंग विधायकों का टिकट काटना दो सीटों पर फायदेमंद साबित हुआ। वहीं बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा की हार को एंटी इन्कंबेंसी फैक्टर का असर भी माना जा रहा है। हालांकि बदरीनाथ से निवर्तमान विधायक ने चुनाव हारने का ठीकरा कर्मचारियों के माथे डाला है।