Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Nov 2022 2:44 pm IST


Realme के 5G Smartphone की पहली झलक ने लोगों को बनाया दीवाना, भारत में इस डेट को होगा लांच


Realme भारत सहित इंटरनेशनल मार्केट में काफी चर्चित हो चुके  Realme 10 Pro Series को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने चीन में Realme 10 Pro सीरीज को 17 नवंबर को लांच कर दिया था। ऐसे में अब ये कंफर्म हो गया है कि 8 दिसंबर को भारत में भी इसकी सीरीज लॉन्च होने जा रही है।  कंपनी ने पोस्टर लॉन्च कर लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है।  आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में Realme 10 Pro सीरीज बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। आइए जानते हैं Realme 10 Pro 5G के इस स्मार्टफोन की खूबियां...

भारत में आठ दिसंबर को लॉन्च होने वाले Realme 10 Pro में 6.7-इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा जो 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा होगी। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरे की बात करें तो इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी, जिसमें 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। Realme 10 Pro+ 5G में कर्व्ड एज के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। यह पूर्ण फुल एचडी प्लास रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन की सीरीज में 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में फ्रंट कैमरा 16MP का होगा। वहीं पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है। पहला 108MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है।