Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 4:00 pm IST

नेशनल

PM मोदी ने उठाया हिंदू मंदिरों पर हमले का मुद्दा, तो ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कही ये बड़ी बात...


भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज के बीच हैदराबाद हाउस में लंबी बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने कई मुद्दों पर आपसी सहमति भी जताई। 

बैठक के दौरान पीएम ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा भी उठाया। मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों के ऊपर लगातार हमलों की खबरें आ रहीं हैं। यकीनन इस खबर से भारत में लोग  चिंतित होते हैं। इसको लेकर मैंने पीएम अल्बानीज से चर्चा की। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि, उनकी सरकार के लिए भारतीयों की सुरक्षा सबसे अहम है। ऑस्ट्रेलिया निवासी भारतीयों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।' 

मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'सुरक्षा सहयोग हमारी रणनीति का महत्वपूर्ण स्तंभ है। इंडो पैसेफिक क्षेत्र में हम लोग आपसी सहयोग बढ़ाएंगे। इसपर चर्चा हुई है। रक्षा के क्षेत्र में हमने पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय समझौते किए हैं। दोनों देशों की सेनाओं ने लॉजिस्टिक सेवाओं का आदान-प्रदान किया। युवा सैनिकों के बीच संपर्क और रिश्ते बढ़ाने के लिए नई स्कीम शुरू की है। हमने विश्वस्त और मजबूत सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए बात की है।'

इसके अलावा दोनों देशों के बीच शिक्षा, ऊर्जा, रक्षा, व्यापार समेत कई मसलों को लेकर समझौते भी हुए। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज भारत की चार दिवसीय यात्रा पर है। आज वो राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अल्बानीज ने भारत की जमकर तारीफ की।