Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 May 2022 5:27 pm IST


केदारनाथ यात्रा: यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा मौसम


रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम में मौसम यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। बार-बार हो रही बारिश ने तापमान गिरा दिया है। इससे यात्रियों को बारिश और ठंड के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार को शाम 4 बजे से केदारनाथ धाम में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बदले मौसम के चलते यहां दर्शनों को पहुंचे यात्रियों को मुश्किलें उठानी पड़ी। हालांकि यात्रियों को दर्शन कराने के लिए पुलिस, आईटीबीपी और बीकेटीसी की टीमें तैनात रहीं। करीब एक घंटे तक हुई बारिश से तापमान में गिरावट आ गई। इधर, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया है कि मौसम को देखते हुए वह पूरी तैयारी के साथ केदारनाथ यात्रा पर आएं। गरम कपड़े और बरसाती साथ में अवश्य लाएं, जिससे बारिश के दौरान दिक्कतों से बचा जा सके।