Read in App


• Mon, 4 Nov 2024 10:58 am IST


गंगनहर में कूदकर युवक ने की आत्महत्या, अब तक नहीं लगा कोई सुराग


रुड़की: क्षेत्र में एक युवक ने गंगनहर में आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों के जरिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अनस बीते दिन शनिवार की शाम अपने घर से कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था. जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. इसी दौरान उसकी स्कूटी सोलानी पार्क के पास खड़ी हुई मिली.परिजनों द्वारा जब आसपास के लोगों से जानकारी ली गई तो, उन्होंने बताया कि उक्त युवक ने गंगनहर में आत्महत्या कर ली है. इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तो मोहम्मद अनस गंगनहर पुल के पास घूमता हुआ दिखाई दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के जरिए सर्च अभियान चलाया. काफी देर तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा. इस दौरान गंगनहर किनारे परिजनों और परिचितों की भारी भीड़ लगी रही.परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीय मोहम्मद अनस सामान्य तौर पर घर से निकला था और फिर उसके नहर में कूदने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है, यह पता नहीं है.