Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 4:39 pm IST


अल्मोड़ा में एटीएम की क्नोनिंग का लोगों को 5 लाख की चपत लगाने वाला गिरफ्तार


अल्मोड़ा : एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर जिले के चार लोगों को पांच लाख की चपत लगाने वाले जिला गोंडा (यूपी) मनकापुर कन्नूपुरराजा निवासी मुख्य आरोपी शरद मिश्रा (31) को पुलिस ने छह साल बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने उत्तराखंड से ज्यादा मध्यप्रदेश के लोगों से ठगी की है। पुलिस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।शरद 2017 में अपने दो साथियों के साथ अल्मोड़ा पहुंचा था। यहां तीनों ने एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने बुजुर्गों के डेबिट कार्डों की स्क्रीनिंग की। इसके बाद दिल्ली में सभी कार्डों की क्लोनिंग कर बुजुर्गों के खातों से पांच लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने कोतवाली में मामले में तहरीर दी। पुलिस ने 2017 में एक आरोपी राहुल त्रिपाठी और बीते वर्ष सितंबर में दूसरे आरोपी नवनीत शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने में सफल रही। आरोपी शरद को पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा।