Read in App


• Wed, 20 Mar 2024 10:42 am IST


रुद्रप्रयाग पुलिस के हत्थे चढ़े लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी


रुद्रप्रयाग: पुलिस ने एनआई एक्ट मामले में दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. दोनों वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे. रुद्रप्रयाग प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेंद्र सिंह ने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की. दुर्गाधार चौकी प्रभारी सूरज कंडारी के नेतृत्व में टीम ने फौजदारी वाद संख्या 284/2022 धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अमन बुटोला निवासी सतेराखाल, रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया.इसके अलावा फौजदारी वाद संख्या 598/2023 धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित आरोपी अवनीश पुत्र किशन कुमार निवासी 69 नियर आईटी पार्क, देहरादून को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने दोनों फरार वारिटंयों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर सलाखों के पीछे भेज दिया.