ऊधम सिंह नगर : खटीमा में अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद नवीन के जीवित मिलने के बाद हर कोई अचरज में हैं। सभी के लिए यह बड़ा सवाल है कि आखिर वह कौन था जिसे अपना बेटा समझकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।जिस युवक का अंतिम संस्कार किया गया वह रुद्रपुर में भर्ती था, उसकी मौत हल्द्वानी में हुई और अंतिम संस्कार बनबसा में किया गया। इस कारण उसकी शिनाख्त करना चुनौती बना हुआ है। नवीन के परिजनों का कहना था कि उसका चेहरा और कदकाठी हुबहू नवीन की भांति लग रही थी।