बागेश्वर-तहसील के ससोला में स्वीकृत एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बागेश्वर के खोली गांव में शिफ्ट किए जाने की सुगबुगाहट से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। नाराज लोगों ने स्कूल को बचाने के लिए अब कांडा संघर्ष समिति बना ली है। समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी नाराजगी जताई है। साथ ही चेतावनी दी कि उनके क्षेत्र में स्वीकृत स्कूल दूसरे क्षेत्र में ले जाया गया तो बड़ा आंदेालन शुरू किया जाएगा।