दिल्ली की कठपुतली कॉलोनी निवासियों का अपने आशियाना का इंतजार खत्म होने जा रहा है। जहां झुग्गी-वहां मकान योजना के तहत कठपुतली कॉलोनी में बनाए जा रहे फ्लैट लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के मुताबिक पहले चरण में 500 फ्लैटों का आवंटन इसी वर्ष कर दिया जाएगा। कठपुतली कालोनी में 2800 फ्लैट बनने हैं, 500 फ्लैटों का आवंटन होने के बाद अगले वित्तीय वर्ष में बाकी 2300 फ्लैटों का भी आवंटन कर दिया जाएगा।