Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 4:45 pm IST


तूफान से डेढ़ दर्जन घरों की छत उड़ी, 15 घंटे बिजली गुल


नैनीताल : नैनीताल समेत पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार रात आंधी-तूफान से जनजीवन प्रभावित रहा। विभिन्न स्थानों पर टिनशेड से बनाए गए 18 घरों की छतें उड़ गई। 15 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल होने से पानी का भी संकट रहा। तेज हवाओं के कारण दस से अधिक स्थानों पर पेड़ गिर गए। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।नैनीताल में मंगलवार रात्रि करीब दस बजे बूंदाबादी शुरू हुई। करीब आधे घंटे बाद एकाएक तेज बारिश और ओले गिरने शुरू हो गए। क्षणिक हुई ओलावृष्टि के बाद आंधी तूफान ने दस्तक दी, जिससे अधिकांश क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। लगभग एक घंटे तक चले आंधी तूफान में नैनीताल शहर के साथ ही भवाली, गरमपानी, रामगढ़, खनस्यूं आदि स्थानों पर घरों की छत में लगाए गए टिनशेड उड़ गए। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल समेत जिले के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों से घर की टिनशेड गिरने के 18 मामले सामने आए हैं। बिजली के तार टूटने से नैनीताल के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल रही। इससे पानी की आपूर्ति भी बाधित रही। अंधड़ में करीब एक दर्जन पेड़ भी टूटे हैं। वनक्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि आंधी तूफान के दौरान पेड़ गिरने की सूचना पर संबंधित स्थानों पर विभागीय टीमें भेजी जा रही है। वहीं बुधवार को भी सुबह से ही मौसम खराब रहा। दोपहर बाद बूंदाबादी ने दस्तक दी। हालांकि शाम के समय मौसम सामान्य रहा।