Read in App


• Mon, 5 Aug 2024 2:09 pm IST


सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लंबी कतारों में लगे लोग


धर्मनगरी हरिद्वार और पूरे प्रदेश के शिवालयों में सावन के तीसरे सोमवार पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से श्रद्धालु कतार में लगकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से हर मनोकामना पूरी होती है. सावन में शिव भक्तिों को विशेष फल मिलने की भी मान्यता है.

हरिद्वार में भगवान शिव के ससुराल कनखल में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. सावन के माह और उसपर तीसरा सोमवार होने के चलते बड़ी संख्या में शिवभक्त यहां भगवान शंकर का जलाभिषेक करने आ रहे हैं. दक्षेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी स्वामी विशेश्वर पुरी का कहना है कि सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना का खास महत्व माना जाता है. क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव को काफी पसंद होता है.