Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Mar 2023 4:28 pm IST

नेशनल

अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता में शीर्ष पर रही आईटीबीपी, एनएसजी समेत 24 टीमों ने लिया था हिस्सा...


80 के दशक में जटिल सुरक्षा चुनौतियों के रोशनी में आईटीबीपी के जांबाजों ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानि एनएसजी की तरफ से आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता यानि एआईपीसीसी-2023 का 13वां संस्करण जीत लिया है।

दरअसल, 1982 के एशियाई खेलों की सुरक्षा के लिए कमांडो प्रदान किए थे। उसके बाद 1983 में राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक यानि सीएचओजीएम और नई दिल्ली में गुटनिरपेक्ष आंदोलन यानि एनएएम 1983 की जो बैठक हुई थी, उसमें भी बल के कमांडो ने अचूक सुरक्षा प्रदान की थी। इसी प्रतियोगिता में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस बलों की 24 शीर्ष कमांडों टीमों ने भाग लिया था।

विशिष्ट पर्वत-प्रशिक्षित बल आईटीबीपी ने पहली बार यह प्रतियोगिता जीती है। 11-दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 मार्च को हुआ था, जबकि 31 मार्च को इसका समापन समारोह मानेसर में हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता देश के पुलिस बलों के बीच सबसे कठिन पेशेवर प्रतियोगिताओं में से एक है।