Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Nov 2022 6:00 pm IST

नेशनल

ट्वीटर ब्लू टिक के लिए न करें जल्दबाजी, ई-मेल लिंक पर क्लिक करते ही लीक हो जाएगा डेटा


ट्विटर के नए मालिक ने अधिग्रहण के साथ ही ट्वीटर में कई तरह के बदलाव किए उनमें से एक बदलाव के अंतर्गत ये भी है कि अब ब्लूटिक धारकों को शुल्क देना होगा। 

लेकिन आपदा में अवसर खोजते हुए साइबर अपराधियों ने ट्वीटर में ब्लू टिक लेने की बात सामने आते ही ट्विटर अकाउंट वेरीफिकेशन करने नाम पर लोगों को फर्जी ई-मेल भेजने शुरू कर दिए हैं। भेजे जा रहे ई-मेल में लिंक पर क्लिक करते ही यूजर का डाटा चोरी हो सकता है वह साइबर फ्राड का शिकार हो सकते हैं। 

यूपी साइबर पुलिस के पास इस तरह की शिकायतों को लेकर पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। दरअसल, भेजे जा रहे ई-मेल में तरह-तरह के लिंक हैं। अगर कोई यूजर्स ई-मेल में दिए गए लिंक को क्लिक करता है तो अपना डाटा से हाथ धो सकता है। उसके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है।