Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jan 2022 6:19 pm IST

जन-समस्या

मुनस्यारी के एक दर्जन गांवों में नहीं लगी कोरोना की दूसरी डोज


मुनस्यारी विकासखंड के 12 गांवों के 60 साल अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग कोरोना की दूसरी डोज लगने का इंतजार कर रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उन्हें संक्रमण का डर सता रहा है। लोगों ने प्रशासन से उन्हें टीका लगाने की गुहार लगाई।

विकासखंड के जोशा, गांधीनगर, ढुनामानी, चौना, आलम, दारमा, मनकोट, घरुड़ी, शिलिंग, सिर्तोला, बोना, गोल्फा, तोमिक, निर्तोली, बाता, वल्थी, राप्ती, गैला, टांगा, लोदी, इमला के गांवों में रहने वाले अधिकतर बुजुर्गों को कोविड रोधी टीके की दूसरी डोज नहीं लगी है।

लोगों ने डीएम से स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांवों में भेजकर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों, दिव्यांगों को घर पर कोरोना की दूसरी डोज लगाने की मांग की है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम दानू ने बताया कि गांव में कई लोगों को टीके की पहली डोज भी नहीं लग सकी है।

80 साल की उम्र में मेरे लिए चलना बेहद मुश्किल है। गांव में आकर स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की दूसरी डोज लगानी चाहिए। संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दूसरी डोज जरूरी है।