Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Apr 2022 2:49 pm IST


उत्तरकाशी धारी-कफनौल के लोग बैंक शाखा न खोलने से नाराज


पीएनबी के टिहरी मंडल मुख्यालय पहुंचकर उत्तरकाशी धारी-कफनौल के जनप्रतिनिधियों ने मंडल प्रमुख प्रताप सिंह रावत से मुलाकात कर लंबे समय से धारी में प्रस्तावित पीएनबी बैंक की शाखा न खोलने पर नाराजगी जाहिर की। बैंक अधिकारियों से वार्ता के बाद इन अधिकारियों पर बैंक शाखा खोलने में बिना वजह की अड़चनें लगाने का आरोप लगाया।