Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Jan 2023 1:30 pm IST

मनोरंजन

परिवार के साथ सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचीं कैटरीना, सादगी पर फ़िदा हुए फैंस, ग्लो देख लगाने लगे प्रेग्नेंसी का अंदाजा


बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जब सिर पर दुपट्टा डालकर किसी भारतीय नारी की तरह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, तो फैंस उनकी सादगी पर मर मिटे। एक्ट्रेस ने हरे रंग का साधारण सा सलवार सूट पहना हुआ था। वहीं उनके पति विक्की कौशल सफेद शर्ट में भक्ति में लीन नजर आए।  फोटोज में कैटरीना के चेहरे की रौनक देखकर फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे हैं। हालंकि कैटरीना के चेहरे को फैंस ने जब ध्यान से देखा, तो उन्हें समझ आया कि अभिनेत्री मंदिर-दर्शन से पहले, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदिया लगाना जरूरी नहीं समझा।


फोटो में दोनों को गले में मंत्रों से युक्त गमछा डाले देखा गया। कैटरीना कैफ के चेहरे का नूर देखकर अब यूजर्स अंदाजा लगाने लगे कि वे प्रेग्नेंट हैं। इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा-'जानें क्यों मुझे ऐसा लगता है कि कैटरीना प्रेग्नेंट हैं।' एक्ट्रेस ने सास वीना कौशल और पति विक्की के साथ मिलकर भगवान को भोग चढ़ाया। बता  दें कि कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को भारतीय परंपरा के अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर में मौजूद बरवाड़ा किले मे 7 शादी रचाई थी।