नवंबर के मुकाबले दिसंबर में ठंड बढ़नी चाहिए थी, लेकिन इस बार दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में बढ़ने के बजाय ठंड कम हुई है। नवंबर के मुकाबले दिसंबर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढोतरी हुई है। बीते साल के मुकाबले भी इस बार दिसंबर में अभी तक ठंड कम पड़ रही है।
हालांकि मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि तापमान काफी स्थिर सा रहा है। दूसरी ओर देहरादून का दिसंबर माह का ऑल टाइम रिकॉर्ड देखें तो अधिकतम तापमान 11 दिसंबर 2016 को 29.2 और न्यूनतम तापमान 31 दिसंबर 1954 को 0.0 डिग्री सेल्सियस रहा था।
दून के पिछले पांच साल के आंकड़े
2019 : 31 दिसंबर को न्यूनतम 3.1, 06 दिसंबर को अधिकतम 26.4
2018 : 28 दिसंबर को न्यूनतम 2.8, 15 दिसंबर को अधिकतम 25.5
2017 : 16 दिसंबर को न्यूनतम 5.8, 08 दिसंबर को अधिकतम 26.7
2016 : 21 दिसंबर को न्यूनतम 5.4, 11 दिसंबर को अधिकतम 29.2
2015 : 25 दिसंबर को न्यूनतम 3.4, 01 दिसंबर को अधिकतम 28.7