चम्पावत: एमसीसी विरोध के बीच सोमवार को 15 दिनों के भीतर तीसरी बार राजनीतिक संगठनों ने नेपाल बंद करवाया है। इस दौरान हिंसक व आगजनी की जगह जगह पर घटनाएं हुईं। सुरक्षा को देखते हुए भारतीय पुलिस ने नागरिकों को नेपाल प्रवेश पर रोक लगा दी है। स्थिति सामान्य होने के बाद ही आवागमन को हरी झंडी दी जाएगी।बीते कई समय से नेपाल में अमेरिका के एमसीसी (मिलेनियम चैलेंज कार्पोरेशन) प्रस्ताव का विरोध हो रहा है। एमसीसी के तहत अमेरिका नेपाल में विकास कार्यों के लिए 55 अरब रूपये दे रहा है ताकि दोनों देशों के बीच सामंजस्य बैठा रहे। लेकिन नेपाल के राजनीतिक दल की पार्टियां नेकपा कम्युनिस्ट और विप्लव गुट समेत अन्य पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि अमेरिका मदद के नाम पर नेपाल पर दबाव बनाना चाहता है। नेपाल में हिंसक और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए भारतीय पुलिस ने नागरिकों का सीमा पर आवागमन रोक दिया है।