बीजेपी ने पूर्व सीएम हरीश रावत के उस बयान का पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वो उत्तराखंड में किसी दलित नेता को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि उनकी कांग्रेस पार्टी में भी दलित मुख्यमंत्री को लेकर विरोधाभास है। नेता प्रतिपक्ष भी उनकी मंशा को नकार चुके हैं और कह चुके हैं कि इसमें देर हो गई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी कहा कि कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत है।