Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Sep 2023 6:17 pm IST


श्रेया के सिर-नाक पर हथौड़े से किए गए दस वार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई बेरहमी


श्रेया की हत्या आरोपी ने बड़ी बेरहमी से की थी। हत्यारोपी ने श्रेया के सिर और नाक पर हथौड़े से दस वार किए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। उधर, शुक्रवार को श्रेया के परिजन नेपाल से दून पहुंच सकते हैं।

इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार सुबह थानो रोड से सटे सिलवारगढ़ के रास्ते पर कच्चे नाले में एक युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला था। पुलिस ने वहां आने जाने वाले वाहनों की सीसीटीवी फुटेज चेक की।

इसमें एक कार का नंबर मिला तो पुलिस ने पाया कि यह नंबर पंडितवाड़ी निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदू उपाध्याय के नाम पर थी। पुलिस ने प्राथमिक पड़ताल के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि रामेंदू इस युवती के संपर्क में 2020 में सिलीगुड़ी पोस्टिंग के दौरान आया था। श्रेया नाम की यह युवती मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी।