नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल में सजा काटे 24 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस बीच उनके वकील एचपीएस वर्मा के अनुसार, सिद्धू ने जेल में जाने के बाद से कुछ नहीं खाया। जेल में बने खाने का एक भी निवाला उन्होंने नहीं चखा है।
34 साल पुराने केस में एक साल जेल की सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल में कैद हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया। लेकिन अभी तक उन्होंने अपने मुंह में खाने का एक निवाला नहीं लिया। उनके वकील एचपीएस वर्मा ने कहा कि शुक्रवार की रात आत्मसमर्पण करने के बाद उन्होंने पटियाला जेल अधिकारियों द्वारा दिए गए रात का खाना खाने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें गेहूं से एलर्जी है।
वकील एचपीएस वर्मा ने पटियाला कोर्ट में अपील की है कि नवजोत सिंह सिद्धू को उनकी सेहत के हिसाब से खाना मुहैया कराया जाए। हालांकि अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। वर्मा का कहना है, “मैं सुबह से अदालत में बैठा हूं, जेल अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहा हूं। लेकिन अभी तक कोई नहीं आया है।"